LOADING...
चोटिल हैं शुभमन गिल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले कुछ टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
गिल का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका

चोटिल हैं शुभमन गिल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले कुछ टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

लेखन Neeraj Pandey
Jul 01, 2021
11:15 am

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने में अभी एक महीने का समय बचा है, लेकिन भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलते समय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के पैर में चोट लग गई थी और अब वह पहले कुछ टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। गिल को चोट से रिकवर होने में समय लगेगा।

अपडेट

गिल पर मंडरा रहा है पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गिल पर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन फिलहाल वह पहले कुछ मैचों से ही बाहर हुए हैं। गिल को यह चोट काफी पहले लगी थी, लेकिन हाल ही में यह दोबारा उभर गई है। गिल अभी इंग्लैंड में ही रहेंगे और अपनी चोट से रिकवर होने की कोशिश करेंगे। यदि वह फिट हो जाते हैं तो अंतिम कुछ मैच खेल सकते हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गिल ने दिखाया था सकारात्मक खेल

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सकारात्मक खेल दिखाया था और पहली पारी में रोहित शर्मा के साथ 62 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। पहली पारी में उन्होंने 28 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह केवल आठ रन बना सके थे। हालांकि, दोनों पारियों में गिल ने काफी अच्छा खेल दिखाया था और खराब शॉट खेलने के कारण उन्होंने अपना विकेट गंवाया था।

विकल्प

गिल के बाहर होने पर भारत के पास होंगे ये विकल्प

गिल के चोटिल होने से भारतीय टीम मैैनेजमेंट अधिक चिंतित नहीं होगा क्योंकि उनके पास इंग्लैंड में अच्छा बैकअप मौजूद है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गिल के आने के बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है।

कैंप

14 जुलाई से डरहम में इकट्ठा होंगे भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है और 14 जुलाई को वे डरहम में सीरीज शुरु होने से पहले अपना कैंप शुरु करेंगे। इस दौरान टीम आपस में दो अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) से एक फर्स्ट-क्लास मैच कराने का अनुरोध किया था, लेकिन बॉयो-बबल के चलते इस मैच की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

शेड्यूल

ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।