
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 40-40 ओवर का होगा मैच, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
क्या है खबर?
इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। बारिश के कारण देर से शुरू हो रहे इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
इस बीच दोनों टीमें और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
40-40 ओवरों का होगा मैच
लगातार बारिश के कारण टॉस काफी देर से हुआ, जिसके चलते मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टॉस दिन में 1:00 बजे होना था, लेकिन लगातार बारिश के व्यवधान के कारण ओवरों में कटौती की गई है।
अब कोई भी गेंदबाज अधिकतम आठ ओवर फेंक सकता है। शुरुआती आठ ओवर का पहला पॉवरप्ले निर्धारित किया गया है। वहीं दूसरा और तीसरा पॉवरप्ले क्रमशः 24 और आठ ओवरों का होगा।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
आंकड़े
अब तक नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं गायकवाड़
गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123.85 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। गायकवाड़ ने पिछले साल श्रीलंका दौरे में अपना टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।
वहीं उन्होंने अब तक 66 लिस्ट-A मैच खेल लिए हैं, जिसमें 54.11 की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 3,355 रन बना लिए हैं, जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े (वनडे)
दोनों टीमों के बीच अब तक 87 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 49 में जीत दर्ज की है जबकि भारतीय टीम 35 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं।
वहीं भारतीय जमीं पर दोनों टीमों की भिड़ंत 28 बार हुई है, जिसमें से 15 में मेजबान टीम जीती है जबकि 13 में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है।