पहला वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 250 रनों का लक्ष्य, मिलर-क्लासेन ने लगाए अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में 249/4 रनों का स्कोर खड़ा किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के लिए डेविड मिलर (75*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। बारिश के कारण खेल देरी से शुरु हुआ और मैच को 40 ओवर का कर दिया गया। आइए जानते हैं कैसी रही दक्षिण अफ्रीकी पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
काफी धीमी रही दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत
40 ओवरों के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने काफी धीमी शुरुआत की थी। पावरप्ले के आठ ओवरों में मेहमान टीम केवल 28 रन ही बना पाई थी। 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें 49 रनों के योग पर पहला झटका लगा था। यानेमन मलान 22 रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार बने थे। मलान ने 42 गेंदों में 22 रनों की बेहद धीमी पारी खेली थी।
डिकॉक ने खेली अच्छी पारी
अनुभवी क्विंटन डिकॉक ने एक छोर संभालकर खेला और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाते रहे। कप्तान टेंबा बावुमा एक बार फिर फेल रहे और केवल आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऐडन मार्करम खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका ने 71 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। डिकॉक 54 गेंदों में 48 रन बनाने के बाद 110 के स्कोर पर आउट हुए।
मिलर और क्लासेन ने की रनों की साझेदारी
110 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद डेविड मिलर और क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 गेंदों में अविजित 139 रनों की साझेदारी हुई। मिलर ने 63 गेंदों में 75* रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर से क्लासेन ने 65 गेंदों में 74* रन बनाए। क्लासेन की पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत के लिए ठाकुर सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने आठ ओवर में 35 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने भी आठ ओवर में 39 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। डेब्यू मुकाबला खेल रहे रवि बिश्नोई काफी महंगे रहे और उन्होंने आठ ओवर में 69 रन खर्च किए। हालांकि, बिश्नोई को एक विकेट भी मिला। आवेश खान ने भी आठ ओवर में 51 रन खर्च किए।