बारिश के कारण रद्द हुआ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच का पांचवा टी-20 मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल 3.3 ओवरों का ही खेल हो सका और फिर बारिश के आ जाने के कारण मैच को रद्द घोषित करना पड़ा। आखिरी मुकाबला रद्द होने के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंत बराबरी पर हुआ है। दोनों ही टीमों ने सीरीज में दो-दो मैचो में जीत हासिल की थी।
मैच शुरु होने से पहले ही आ गई थी बारिश
टॉस तय समय पर ही हुआ था, लेकिन मैच शुरु होने के ऐन वक्त पर बारिश शुरु हो गई। कुछ समय तक बारिश होने के बाद यह रुक गई थी, लेकिन मैच शुरु होने में 50 मिनट की देरी हो चुकी थी। ऐसे में अंपायर्स ने मैच को 19 ओवरों का कर दिया था। भारतीय टीम ने पहले ओवर में ही 16 रन बनाते हुए सकारात्मक शुरुआत भी की थी।
लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा मैच
भारतीय टीम ने 3.3 ओवर्स में 28 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे और बारिश फिर से लौट आई। खिलाड़ी केवल 17 मिनट तक ही मैदान में रह पाए थे और उन्हें फिर से वापस जाना पड़ा। इसके बाद बारिश लगातार होती रही। अंपायरों ने काफी समय तक इंतजार करने के बाद रात 09:35 बजे मैच को रद्द घोषित किया था। यह इसलिए हुआ क्योंकि पांच ओवर का मैच कराने का भी समय नहीं बचा था।
इन खिलाड़ियों ने किया प्रभावित
पूरे सीरीज में भारत के लिए ओपनर के तौर पर खेलने वाले ईशान किशन ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए। किशन ने पांच मैचों में 41.20 की औसत के साथ 206 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। वह सीरीज में 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। हर्षल पटेल इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने चार पारियों में 7.23 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए सात विकेट चटकाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
2010 से दक्षिण अफ्रीका ने भारत में कोई लिमिटेड ओवर्स सीरीज नहीं गंवाई है। वर्तमान सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश से धुल जाने के बाद उनका रिकॉर्ड अब भी बना हुआ है।