Page Loader
पांचवां टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, लगातार पांचवीं बार करेंगे गेंदबाजी
पांचवां टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

पांचवां टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, लगातार पांचवीं बार करेंगे गेंदबाजी

लेखन Neeraj Pandey
Jun 19, 2022
06:33 pm

क्या है खबर?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमाएगी। निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), तबरेज शम्सी, कगीसो रबाडा, लुंगी न्गीदी और एनरिच नॉर्खिया। भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान।

हेड-टू-हेड

भारत ने बनाई हुई है बढ़त

अब तक दोनों टीमें 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें आठ मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है। भारत ने अब तक तीन बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को हराया है

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर भारत ने पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल दो में उन्हें जीत मिली है और तीन मैच उन्होंने गंवाए हैं।

सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर

चिन्नास्वामी के सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर

चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल एक बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है जो भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा एक मैच और ऐसा रहा है जहां 190 या उससे अधिक का स्कोर बना है। इस मैदान का न्यूनतम स्कोर 122/9 रहा है जो श्रीलंका ने 2016 टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। भारत का न्यूनतम स्कोर 133/9 रहा है।