दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 279 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद सिराज ने लिए तीन विकेट
रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के 279 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 278 रन बनाए। प्रोटियाज की ओर से एडन मार्करम (79) ने सर्वाधिक रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइये एक नजर डालते हैं दक्षिण अफ्रीका टीम की पारी और रिकॉर्ड्स पर।
भारत का पहले पॉवरप्ले में शानदार प्रदर्शन
पहले पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट अपनी झोली में डाले। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक (पांच) को बोल्ड कर चलता किया। पहले पावरप्ले के अंतिम ओवर की चौथी गेंद डेब्यू मैच खेल रहे शाहबाज ने हैंड्रिक्स (26) को LBW कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
हैंड्रिक्स-मार्करम की शानदार साझेदारी
पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद हैंड्रिक्स और मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए 129 गेंदों में 129 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। मीडिल ओवर्स में दोनों ने भारतीय गेंदबाजों के विकेट के लिए तरसा दिया। हैंड्रिक्स ने 76 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। ये उनका चौथा वनडे अर्धशतक रहा। मार्करम ने 89 गेंदों में का सामना करते हुए अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया।
मध्य ओवर्स में फिके रहे भारतीय गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बीच के ओवर्स में सभी गेंदबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। दूसरा विकेट 10वें ओवर में गिरने के बाद टीम को अगली सफलता 33वें ओवर में जाकर मिली। इसके बाद गेंदबाज लय में लौटे और नियमित अंतराल में विकेट निकाले। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
शाहबाज का पहला शिकार बने हैंड्रिक्स
युवा ऑलराउंडर शाहबाज ने डेब्यू मैच में अपनी परिपक्वता से काफी प्रभावित किया। दूसरे वनडे में उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पैल में 54 रन देकर एक बल्लेबाज को आउट किया। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास (FC) करियर के 19 मैचों में 1,103 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक जमाए हैं और 62 विकेट लिए हैं। 27 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने दो शतक की मदद से 662 रन बनाए हैं और 29 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी पारी में बने ये रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका की ओर से हैंड्रिक ने पिछली छह पारियों में पांच अर्धशतक जमाए हैं। मार्करम ने अपने वनडे करियर के 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने 43वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। ऐसा करने वाले वे 27वें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने।