
भारत बनाम पाकिस्तान: इन खिलाड़ियों के आपसी बैटल पर रहेंगी सभी की नज़रे
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का 22वां मुकाबला 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेट में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है।
एक तरफ जहां दोनों टीमें के बीच हमें जीत के लिए जंग देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी बैटल भी देखने को मिल सकती है।
जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी जिनके बीच मैच के दौरान बैटल देखने को मिल सकती है।
#1
भुवनेश्वर कुमार बनाम मोहम्मद हफीज
भुवनेश्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट के सात मैचों में दो बार मोहम्मद हफीज को अपना शिकार बनाया है। साथ ही इस विश्व कप में भुवनेश्वर दो मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं।
वहीं मोहम्मद हफीज भी इस विश्व कप में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हफीज के नाम तीन मैचों में 146 रन हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ो को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन दोनों के बीच बैटल देखने लायक होगी।
#2
जसप्रीत बुमराह बनाम बाबर आज़म
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का जहां एक अलग ही रोमांच होगा, वहीं जसप्रीत बुमराह और बाबर आज़म के बीच भी बैटल देखने लायक होगी।
वनडे क्रिकेट में इन दोनों का ज़्यादा सामना नहीं हुआ है, लेकिन बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाज़ी और अंदर आती हुई स्विंग गेंदबाज़ी से बाबर आज़म को परेशानी में डाल सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का बैटल भी देखने लायक होगी।
#3
हसन अली बनाम एम एस धोनी
हसन अली ने 2017 चैंपियन ट्रॉफी में अपनी बाउंसर गेंदबाज़ी से धोनी को काफी परेशान किया था।
चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हसन अली ने धोनी को अपने जाल में फसांकर बाउंसर गेंद पर ही आउट किया था।
धोनी इस बार हसन से पुराना हिसाब ज़रूर बराबर करना चाहेंगे। इसके साथ ही धोनी मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में भी हैं।
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदो में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
#4
रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद आमिर
रोहित शर्मा सीमित ओवर की क्रिकेट में लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ों की अंदर आती हुई गेंद पर अक्सर फंसते नज़र आते हैं।
मोहम्मद आमिर ने अपने नेचुरल एक्शन से गेंद को अंदर स्विंग कराकर रोहित को 2017 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में और पिछले एशिया कप में एक ही तरीके से आउट किया था।
ऐेसे में रोहित इस मैच में आमिर से बदला ज़रूर लेना चाहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की बैटल सबसे दिलचस्प हो सकती है।