भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टी-20 में स्पिनर्स ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 में लो-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने मिलाकर 39.5 ओवर्स बल्लेबाजी की और मैच में केवल 200 रन ही बने। इस मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहा और दोनों टीमों ने अधिकतर ओवर स्पिनर्स से कराए। इस मैच में स्पिनर्स ने 180 गेंदें फेंकी जो फुल मेंबर्स के बीच हुए टी-20 मुकाबले में स्पिनर्स द्वारा फेंकी गई सर्वाधिक गेंद हो गई है।
स्पिनर्स ने तोड़ा ये विश्व रिकॉर्ड
मैच में भारत की तरफ से स्पिनर्स ने 13 और कीवी टीम की तरफ से 17 ओवर गेंदबाजी की थी। 2011 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मुकाबले में स्पिनर्स ने 168 गेंदें फेंकी थी जिसका रिकॉर्ड अब टूट चुका है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 99 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम भी परेशानी में दिखी, लेकिन एक गेंद शेष रहते उन्होंने मैच जीता।