भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कैसे हैं आंकड़े?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए दूसरे मैच में जीत दर्ज करनी बेहद आवश्यक है। आइए इस मैदान पर भारत के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में आपको बताते हैं।
इकाना स्टेडियम में एक साथ 50,000 दर्शक देख सकते हैं मैच
इकाना क्रिकेट स्टेडियम साल 2018 में बनकर तैयार हुआ था, तब इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस स्टेडियम के निर्माण में 360 करोड़ रुपये की लागत आई थी। क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत का पांचवां सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसके अलावा यहां 50,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में कई बड़े और ऐतिहासिक कार्यक्रम भी आयोजित हो चुके हैं।
अफगानिस्तान टीम यहां खेलती है अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने BCCI से मई, 2019 में अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इस स्थल का उपयोग करने का अनुरोध किया। अव्यवस्था और राजनीतिक उठापटक के चलते अफगानिस्तान टीम भारत में कुछ स्टेडियमों का इस्तेमाल करता है, इनमें से इकाना भी एक है।
इस मैदान पर खेले गए हैं कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
इस मैदान पर अब तक एक टेस्ट, पांच वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। यहां एकमात्र टेस्ट अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 27-29 दिसंबर, 2019 में खेला गया था। यहां पहला वनडे मुकाबला अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 06 नवंबर, 2019 को खेला गया था। इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 06 नवंबर, 2018 को खेला गया था।
इकाना स्टेडियम में भारत ने खेले हैं दो टी-20 मुकाबले
इकाना स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत दर्ज की है। साल 2018 में भारत (195/2) ने वेस्टइंडीज (124/9) के खिलाफ मैच खेले गए मैच में 71 रनों से जीत दर्ज की थी। साल 2022 में यहां भारत (199/2) ने अपने दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम (137/6) को 62 रनों से शिकस्त दी थी। उस मैच में ईशान किशन ने 89 रन बनाए थे।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा रहता है भारी
इकाना स्टेडियम में काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों तरह की पिचें हैं। इस स्थल पर अब तक खेले गए सभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे विकेट धीमे होते जाते हैं।
इकाना स्टेडियम पर भारत ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर (199/2) का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में बनाया था। यहां का न्यूनतम स्कोर वेस्टइंडीज (106/8) के नाम दर्ज है, जो उसने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2019 में बनाया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। इस स्टेडियम में भारत ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पिछला मुकाबला एक साल पहले खेला था।
इकाना स्टेडियम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़े (टी-20 अंतरराष्ट्रीय)
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (155) ने बनाए हैं। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी रोहित (111*) के ही नाम दर्ज है। वही यहां के एकमात्र शतकवीर बल्लेबाज भी हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स (8) ने लिए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यहां दो मैचों में चार विकेट अपने झोली में डाले हैं।