भारत बनाम इंग्लैंड: रोहित शर्मा तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे, जानिए क्या है कारण
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला में जारी सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी 477 रन पर खत्म हुई। इस तरह से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 218 रन के आधार पर 259 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग के लिए आई तो कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद इसकी जानकारी दी है।
BCCI ने यह बताया कारण
BCCI ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के कारण तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं। मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है।' बता दें कि रोहित ने भारत की पहली पारी में शतकीय पारी (103) खेली थी। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (57) के साथ 104 और शुभमन गिल (110) के साथ 175 रन की साझेदारी की थी। वह 162 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए थे।
कैसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर?
रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 101 पारियों में 45.46 की औसत के साथ 4,137 रन बना लिए हैं। इसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। बता दें कि उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने प्रथम श्रेणी करियर में रोहित अब तक 9,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।