LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: रेहान अहमद बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर, ECB ने दी जानकारी
रेहान अहमद इंग्लैंड वापस लौटेंगे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम इंग्लैंड: रेहान अहमद बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर, ECB ने दी जानकारी

Feb 23, 2024
09:34 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रेहान अहमद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। 19 वर्षीय रेहान व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड वापस लौटेंगे। इसके बाद वह सीरीज के आखिरी 5वें टेस्ट के लिए वापस नहीं आएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार (23 फरवरी) को इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

ECB ने दिया अपडेट

ECB ने कहा है कि वह रेहान की जगह पर किसी और खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं करेंगे। ECB ने बयान जारी कर कहा, "रेहान अहमद निजी कारणों से स्वदेश लौटेंगे। इसके बाद वह भारत वापस नहीं आएंगे और हम उनके स्थान पर किसी खिलाड़ी को नहीं जोड़ेंगे।" बता दें कि इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए गुरुवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी, जिसमें रेहान की जगह पर शोएब बशीर को शामिल किया था।

प्रदर्शन

कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं रेहान 

लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले रेहान भारतीय टीम के विरुद्ध मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 2 विकेट (2/105 और 0/33) लिए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 6 विकेट (3/65 और 3/88) लिए थे। राजकोट टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट (2/85 और 1/108) अपने नाम किए थे। बल्लेबाजी में उनके स्कोर क्रमशः 13, 28, 6, 23, 6 और 0 रन रहे हैं।

टेस्ट करियर

रेहान ने खेले हैं अब तक सिर्फ 4 टेस्ट

रेहान ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 34.50 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में 48 रन देते हुए 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 87 रन बनाए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 6 वनडे और 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

सीरीज

सीरीज में फिलहाल पिछड़ रही है इंग्लिश टीम

भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से शिकस्त मिली थी। इसके बाद विशाखापट्टनम में मेजबान टीम ने 106 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल की। इसके बाद राजकोट में भारतीय टीम ने रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है।