भारत बनाम इंग्लैंड: रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट में आगे नहीं खेलेंगे, बीच से ही हटे
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के 2 दिन सम्पन्न हो चुके हैं और शनिवार (17 फरवरी) को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा। इस बीच खबर ये है कि रविचंद्रन अश्विन इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि अश्विन व्यक्तिगत कारणों से तीसरे टेस्ट के बचे हुए खेल से बाहर हो गए हैं।
परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट से हटे अश्विन- BCCI
बीते शुक्रवार को BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा कि अश्विन ने अपने परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट से हटने का फैसला किया है। BCCI ने कहा, "बोर्ड उनके परिवार को अपना समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।"
अश्विन की मां हैं अस्वस्थ
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि अश्विन की मां अस्वस्थ हैं, जिसके चलते उन्हें टेस्ट मैच के बीच से ही अपने घर वापस लौटना पड़ा है। शुक्ला ने शुक्रवार कोएक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया, 'मैं अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट को बीच में छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा है।'
500 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे अश्विन
मैच के दूसरे दिन अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली (15) का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। दरअसल, इस दिग्गज गेंदबाज ने टेस्ट करियर में अपने 500 विकेट पूरे किए। वह अनिल कुंबले (619) के बाद इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। अश्विन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (517) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य ऑफ स्पिनर हैं।
खिलाड़ी के बीच मैच से हटने को लेकर क्या कहते हैं नियम?
नियमों के मुताबिक, किसी खिलाड़ी के मैच से हटने के बाद उसके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने के लिए विपक्षी कप्तान की सहमति होना आवश्यक है। ऐसे में राजकोट टेस्ट के लिए अश्विन के रिप्लेसमेंट को सिर्फ बेन स्टोक्स की सहमति के बाद ही इजाजत दी जा सकती है। अगर स्टोक्स इस पर सहमति नहीं देते हैं तो भारत को राजकोट टेस्ट के आखिरी 3 दिनों में 10 खिलाड़ियों और 1 सब्स्टिट्यूट के साथ खेलना होगा।
राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिया करारा जवाब
तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 445 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए। इंग्लैंड से बेन डकेट (133*) और जो रूट (9*) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लिश टीम फिलहाल 238 रन से पीछे है। अश्विन की गैरमौजूदगी में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा 2 अन्य स्पिनर हैं, जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज हैं।