भारत बनाम इंग्लैंड: ध्रुव जुरेल और केएस भरत के आंकड़ों की तुलना
आगामी 25 जनवरी से भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। भारत ने इस सीरीज के लिए 3 विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा है। केएल राहुल के अलावा केएस भरत और ध्रुव जुरेल विकल्प हैं। कोच राहुल द्रविड़ पहले ही कह चुके हैं कि केएल सीरीज में विकेट के पीछे नजर नहीं आएंगे। ऐसे में भरत और जुरेल में किसी एक को मौका मिलेगा। आइए दोनों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं भरत
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भरत ने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं। हालांकि, इस दौरान उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने 44 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ सिर्फ 129 रन बनाए हैं। उन्होंने इन मुकाबलों में विकेटकीपिंग में अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है। दूसरी तरफ ध्रुव ने भारत के लिए अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, उन्हें पहली बार टीम में चुना गया है। अनुभव के आधार पर भरत मजबूत हैं।
जुरेल के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
जुरेल उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने फरवरी, 2022 में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 15 मुकाबले खेल हैं, जिसमें उन्होंने 46.47 की शानदार औसत के साथ 790 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन रहा है। उन्होंने यह पारी नागालैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। जुरेल 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
भरत ने खेले हैं 94 प्रथम श्रेणी मैच
आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने दिसंबर, 2013 में केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। उन्होंने अब तक 94 मैचों में 37.10 की औसत के साथ 5,009 रन बनाए हैं। इस बीच वह 10 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह विकेटकीपिंग करते हुए 37 स्टम्पिंग और 315 कैच भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन रहा है।
कैसा है दोनों खिलाड़ियों का लिस्ट-A करियर?
जुरेल ने अपने लिस्ट-A करियर में 10 मैच खेले हैं। इस दौरान 47.25 की औसत और 92.19 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 189 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है। भरत ने अब तक अपने लिस्ट-A करियर में 69 मैच खेले हैं इस दौरान 34.95 की औसत और 79.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,167 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।