धर्मशाला टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बढ़त 250 रन के पार, ऐसा रहा दूसरा दिन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 473/8 का स्कोर बना लिया है। मेजबान टीम से रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शतक लगाए हैं। स्टम्प्स तक भारत की बढ़त 255 रन की हो गई है। फिलहाल क्रीज पर कुलदीप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) बने हुए हैं। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रोहित और गिल ने शतक जड़ते हुए की बड़ी साझेदारी
कल के स्कोर 135/1 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र के दौरान जोरदार बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और अपने-अपने शतक पूरे किए। दूसरे दिन के भोजनकाल की घोषणा तक भारत का स्कोर 264/1 हो गया था। हालांकि, दूसरे सत्र के दौरान दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। गिल ने 110 रन बनाए, जबकि रोहित ने 103 रन की पारी खेली। इस जोड़ी ने 171 रन की साझेदारी की।
देवदत्त पडिक्कल ने अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ा अर्धशतक
अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल ने प्रभावित किया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 83 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 103 गेंदों पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उन्हें शोएब बशीर ने बोल्ड कर दिया। अपनी इस पारी के दौरान पडिक्कल ने सरफराज खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े।
सरफराज ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
अपना सिर्फ तीसरा टेस्ट खेल रहे सरफराज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनका टेस्ट में तीसरा अर्धशतक रहा। विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर लेने वाले सरफराज 60 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनके युवा टेस्ट करियर में 5 पारियों में 50 की औसत के साथ 200 रन हो गए हैं।
भारत के शीर्ष-5 बल्लेबाजों ने बनाए 50 से अधिक के स्कोर
भारत के शीर्ष-5 खिलाड़ियों ने 50 से अधिक रन की पारी खेली। भारतीय क्रिकेट में ऐसा चौथी बार हुआ है। आखिरी बार भारतीय टीम ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।
इंग्लैंड से बशीर ने चटकाए सर्वाधिक 4 विकेट
बशीर ने मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल (57) के रूप में अपना पहला शिकार बनाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने पडिक्कल (65), सरफराज (56) और ध्रुव जुरेल (15) के विकेट चटकाए। वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा टॉम हार्टले ने 2 विकेट अपने नाम किए। अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट लिया, जबकि मार्क वुड कोई सफलता नहीं प्राप्त कर सके।
बुमराह और कुलदीप ने की धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने 403 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया। इसके बाद बशीर की फिरकी के सामने मेजबान टीम ने 428 के स्कोर तक अपना 8वां विकेट खो दिया। आखिर में बुमराह और कुलदीप ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।