चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, आकाश दीप का डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान टीम ने फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है और टीम के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। आइए टीम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन। भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं आकाश
27 वर्षीय आकाश ने रणजी ट्रॉफी 2019 में बंगाल की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 30 मैचों में 23.58 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 60 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। वह लाल गेंद की क्रिकेट में 6 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
टेस्ट प्रारूप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 134 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम ने 52 में जीत दर्ज की है और भारत ने 32 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 67 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 15 में जीत हासिल की है और 24 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
रांची में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
रांची में भारत ने सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 1 में उन्हें जीत मिली है और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 में अपना पहला टेस्ट खेला, जो ड्रॉ रहा था। उस मैच में भारत के चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद भारत ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट को पारी और 202 रन के अंतर से जीता था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
यशस्वी जायसवाल ने पिछले 2 टेस्ट में दोहरे शतक लगाए हैं। वह इंग्लिश टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। रविंद्र जडेजा इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर ने 2 टेस्ट में 19.42 की औसत के साथ कुल 12 विकेट लिए हैं। वह इस समय अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं। इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने पिछले टेस्ट की अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए थे।