भारत बनाम इंग्लैंड: पिंक बॉल टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है। दो मैचों के बाद इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मैच महत्वपूर्ण होने वाला है। पिंक बॉल से होने वाले अगले टेस्ट में कई अहम रिकार्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
कोहली छू सकते हैं 7,500 रनों का आंकड़ा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक टेस्ट करियर में 52.92 की औसत से 7,463 रन बना लिए हैं। वह 37 रन और बनाते ही 7,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले केवल छठे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली के अपने टेस्ट करियर में 27 शतक लगाए हैं। वह हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के शतकों की बराबरी कर सकते हैं, जिनके नाम 28-28 शतक हैं।
400 टेस्ट विकेट हासिल कर सकते हैं अश्विन
अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने अब तक 25.20 की गेंदबाजी औसत से 394 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वह तीसरे टेस्ट में छह विकेट और लेते ही 400 विकेटों के आंकड़े को छू लेंगे। अश्विन टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले केवल 16वें गेंदबाज बन सकते हैं। इसके अलावा वह इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज भी हो सकते हैं। पिंक बॉल टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (399) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
गेंदबाजी में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
विकेटों के मामले में इशांत शर्मा (302) पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान (311) को पीछे छोड़ सकते हैं। इस बीच वह ब्रेट ली (310) और मोर्ने मोर्कल (309) जैसे गेंदबाजों से आगे निकल सकते हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (611) के पास अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अगर वह ऐसा कर पाने में सफल होते हैं, तो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड (517), कर्टनी वॉल्श (519) से आगे निकल सकते हैं।
इशांत हासिल कर लेंगे ये उपलब्धि
इशांत डे-नाइट टेस्ट में खेलते हैं तो 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों के एलीट ग्रुप में शामिल हो जाएंगे। उनसे पहले अब तक सिर्फ 10 भारतीय ही ऐसा कर चुके हैं। वह इस सूची में कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज होंगे।
बल्लेबाजी में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
जो रूट ने अब तक के टेस्ट करियर में 20 शतक लगाए हैं। वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (21) के शतकों की बराबरी कर सकते हैं। बेन स्टोक्स (4,543) टेस्ट रनों के मामले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी हर्बर्ट सुटक्लिफ (4,555) से आगे निकल सकते हैं। रोहित शर्मा ने 45.83 की औसत से 2,475 टेस्ट रन बनाए हैं। वह 25 रन और बनाते ही 2,500 रन पूरा कर लेंगे।