Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jan 25, 2024
03:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदबाजी कारण ही इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में भी असफल रही। अश्विन की लाइन और लेंग्थ के अलावा घुमावदार गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए और खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही अश्विन की गेंदबाजी?

अश्विन ने 55 रन के कुल स्कोर पर बेन डकेट (35) को LBW आउट करते हुए न केवल भारत को पहली सफलता दिलाई, बल्कि मैच में अपने विकेटों को खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने जैक क्रॉली (20) और मार्क वुड (11) के भी विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़े झटके दे दिए। उन्होंने 21 ओवर में 3.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 68 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका।

करियर

कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?

अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह 96 मैच की 180 पारियों में 23.61 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 493 विकेट चटका चुके हैं। वह 34 बार 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट भी झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। उन्होंने 134 पारियों में 26.83 की औसत से 3,193 रन भी बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।