पहला टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ भारत के नाम रहा पहला दिन, यशस्वी जायसवाल की उम्दा पारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा। इंग्लैंड को 246 रन पर समेटने के बाद भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 119/1 का स्कोर बनाया है। स्टम्प्स तक यशस्वी जायसवाल (76*) और शुभमन गिल (14*) क्रीज पर बने हुए हैं। पहली पारी के आधार पर फिलहाल मेजबान टीम 127 रन से पीछे है। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
क्रॉली और डकेट ने की अर्धशतकीय साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की। इंलिश टीम ने अपनी पारी के 11वें ओवर के दौरान ही अपने 50 रन पूरे किए थे। इंग्लैंड को पहला झटका 55 रन के स्कोर पर डकेट (35) के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया।
भारतीय स्पिनरों के सामने लड़खड़ाया इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम
अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। इंग्लैंड ने 125 तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस बीच क्रॉली (20), ओली पोप (1), जो रूट (29) और जॉनी बेयरस्टो (37) पवेलियन लौट गए। क्रॉली को अश्विन ने आउट किया, जबकि पोप और रूट को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। इनके अलावा बेयरस्टो को अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई।
स्टोक्स ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच बेन स्टोक्स ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने निचले क्रम में टॉम हर्टले के साथ मिलकर 38 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने मार्क वुड के साथ 9वें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 31वां अर्धशतक लगाया और आखिर तक संघर्ष किया। वह 88 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय स्पिनरों ने झटके कुल 8 विकेट
भारत की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 68 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। जडेजा ने अपने 18 ओवर में 88 रन दिए और 3 ही विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल ने 33 रन देते हुए 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 28 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने अपने 4 ओवर में कोई विकेट नहीं लिया।
जायसवाल ने खेली उम्दा पारी
आखिरी सत्र के दौरान जायसवाल ने जोरदार बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इस युवा बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। भारतीय कप्तान 24 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें जैक लीच ने पवेलियन की राह दिखाई। वह 76 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।