भारत बनाम बांग्लादेश: एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वोच्च स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने अब तक 15 टेस्ट जीते हैं और 7 हारें हैं। चेन्नई में भारतीय टीम की सफलता में कुछ यादगार पारियों का योगदान रहा है। इस बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
वीरेंद्र सहवाग (319 रन, 2008)
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उनका दूसरा तिहरा शतक 2008 में एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में आया था। सहवाग ने डेल स्टेन, मखाया एनटिनी, मोर्ने मोर्कल और जैक्स कैलिस जैसे उम्दा गेंदबाजों के खिलाफ 304 गेंदों में 319 रन बनाए थे। सहवाग ने उस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े थे, लेकिन वो मुकाबला ड्रॉ रहा था।
करुण नायर (303 रन, 2016)
भारत की ओर से सहवाग के अलावा सिर्फ करुण नायर ने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। उन्होंने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 381 गेंदों पर नाबाद 303 रन बनाए थे। उनकी पारी में 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत ने वो मुकाबला पारी और 75 रन से जीत लिया। दिलचस्प रूप से नायर भारत की टेस्ट योजनाओं से जल्द ही बाहर हो गए थे।
सुनील गावस्कर (236 रन, 1983)
एमए चिदंबरम स्टेडियम में पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उल्लेखनीय पारी खेली थी। उन्होंने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 425 गेंदों पर नाबाद 236 रन बनाए थे। उनकी बदौलत वेस्टइंडीज के 313 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 451/8 रन बनाए थे और मैच आखिरकार ड्रा हो गया था। बता दें कि गावस्कर ने टेस्ट मैचों में इस मैदान पर 59.88 की औसत से रन बनाए थे।
महेंद्र सिंह धोनी (224 रन, 2013)
महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई और एमए चिदंबरम स्टेडियम से कुछ खास नाता रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान इस मैदान पर अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च पारी भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 गेंदों पर 224 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे। भारत ने वो मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था।