भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टी-20: अर्शदीप और वरुण च्रकवर्ती ने चटकाए 3-3 विकेट, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में दमदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। यह अर्शदीप का बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, जबकि चक्रवर्ती का इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में केवल 127 रन पर ढेर हो गई।
कैसी रही अर्शदीप और चक्रवर्ती की गेंदबाजी?
अर्शदीप ने पारी के पहले ही ओवर में लिटन दास (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने परवेज हुसैन इमॉन (8) और मुस्तफिजुर रहमान (1) के भी विकेट चटकाए। उन्होंने 3.5 ओवर में 14 रन खर्च किए। इसी तरह चक्रवर्ती ने तौहीद हृदोय (12), जाकिर अली (8) और राशिद हुसैन (11) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 31 रन खर्च किए।
कैसा रहा है अर्शदीप का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
अर्शदीप ने साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 55 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 18.26 की औसत और 8.28 की इकॉनमी रेट के साथ 86 विकेट चटकाए हैं। वह 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। उनके अब बांग्लादेश टीम के खिलाफ इस प्रारूप में 4 मैचों में कुल 8 विकेट हो गए हैं।
कैसा रहा है चक्रवर्ती का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
चक्रवर्ती ने साल 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 7 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 32.60 की औसत और 6.15 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट अपने नाम किए हैं। यह उनका अपने करियर में पहला ही 3 विकेट हॉल रहा है। इसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ यह उनका पहला ही मैच था, जिसमें 3 विकेट लेकर उन्होंने खुद को साबित किया है।