भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: साइका इशाक ने किया वनडे डेब्यू, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले से साइका इशाक ने अपना वनडे डेब्यू किया। दीप्ति शर्मा ने उन्हें डैब्यू कैप सौंपी। साइका भारतीय महिला टीम की ओर से वनडे डेब्यू करने वाली 140वीं खिलाड़ी बनीं।
इसी महीने किया था टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
साइका ने इसी महीने की 6 तारीख को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वानखेड़े स्टेडियम में अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 9.50 की इकॉनमी से 38 रन देकर 1 विकेट लिया था। उन्होंने अब तक खेले 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 5 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 16.20 की और इकॉनमी 8.10 की रही है। 3/22 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
WPL में साइका के नाम हैं 15 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलने वाली बाएं हाथ की स्पिनर साइका ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। उन्होंने 10 मुकाबलों में 16.26 की औसत और 7.00 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे। वह लीग में संयुक्त रूप से दूसरी सर्वाधिक विकेट वाली गेंदबाज थीं। बता दें कि कौर की कप्तानी में MI ने पहले संस्करण में ही खिताब अपने नाम किया था।