भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20: भारत की पहले गेंदबाजी, आठ ओवर का होगा मैच
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी-20 मुकाबले में नागपुर में आमने-सामने हैं। मैदान गीला होने के कारण मैच दो घंटे से अधिक देरी से शुरु हो रहा है। मैच को आठ ओवर का रखा गया है। अहम मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
न्यूजबाइट्स प्लस
मैच में काफी देरी होने के कारण इसे आठ ओवर का रखा गया है। पावरप्ले दो ओवरों का होगा और एक गेंदबाज अधिकतम दो ओवर ही फेंक सकेगा। मैच में कोई ड्रिंक ब्रेक नहीं रखा जाएगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरो फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनिएल सैम्स, एडम जंपा, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड।
अब तक भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच अपने नाम किए और एक मैच बेनतीजा रहा। दोनों टीमों के बीच नौ द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो जीती है जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अपने घर पर पिछले चार टी-20 मैच में हार झेली है
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम पर कुल 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में इस स्टेडियम में अब तक कुल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से दो में टीम को जीत (इंग्लैंड, 2017 और बांग्लादेश, 2019) मिली है और दो में हार (श्रीलंका, 2009 और न्यूजीलैंड, 2016) का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस स्टेडियम पर अब तक एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित ने अब तक 172 छक्के लगाए हैं और मार्टिन गुप्टिल (172) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस मैच में गुप्टिल को पछाड़कर पहले स्थान पर जा सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल दोनों ने अब तक 84-84 विकेट लिए हैं। इस मैच में जो सर्वाधिक विकेट लेगा वह भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेना वाला गेंदबाज बन जाएगा।