
भारत के खिलाफ वनडे में रहा है ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, 56 प्रतिशत मैचों में मारी बाजी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है।
टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज में पलटवार के इरादे से उतरेगी।
खेल का कोई भी प्रारूप हो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। वनडे में कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ 56 प्रतिशत मैच जीते हैं।
इस बीच दोनों टीमों के बीच की टक्कर को आंकड़ों के जरिए समझते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रहा है पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहली बार 1980 में किसी वनडे मैच में आमने-सामने हुई थी, उसमें सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 66 रन से जीत दर्ज की थी।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 143 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका हैं।
आंकड़े
भारत में लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब तक भारत ने अपने घर पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 मैच खेले हैं, जिसमें से 29 में जीत दर्ज (जीत प्रतिशत-45.31) की है और 30 मैच गंवाए हैं। इनके अलावा 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर वनडे सीरीज 2020 में खेली थी, जिसमें उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
सर्वाधिक
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर (3,077) ने बनाए हैं।
उनके बाद इस सूची में रोहित शर्मा आते हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61.33 की औसत से 2,208 रन बना लिए हैं।
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भारत के विरुद्ध सर्वाधिक रन वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उन्होंने 40.07 की औसत से 2,164 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम से स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 1,123 रन बना लिए हैं।
रोहित
रोहित के नाम दर्ज है सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड
दोनों देशों के बीच सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2013 में बेंगलुरु वनडे में 209 की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सर्वोच्च पारी स्टीव स्मिथ (149) ने खेली है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा शतक सचिन (9) ने लगाए हैं। इस सूची में अन्य बल्लेबाज कोहली और रोहित (दोनों के 8 शतक) हैं।
सर्वाधिक अर्धशतक भी सचिन (15) के नाम हैं।
विकेट
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में ब्रेट ली के नाम दर्ज हैं सर्वाधिक विकेट
दोनों देशों के बीच सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रेट ली हैं, जिन्होंने 32 वनडे में 21.00 की औसत से 55 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट कपिल देव (45) ने लिए हैं।
मौजूदा टीम में मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने कंगारू टीम के विरुद्ध 29 विकेट ले लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम से एडम जैम्पा ने 27 विकेट ले लिए हैं।
आंकड़े
सर्वोच्च और न्यूनतम टीम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च टीम स्कोर 2020 में बनाया था। सिडनी में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए थे।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वाधिक टीम स्कोर 2013 में बेंगलुरु में आया था, जब भारत ने 6 विकेट खोकर 383 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ सबसे कम टीम स्कोर 101/10 है। इसी तरह भारत का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे कम स्कोर 63/10 रन है।