भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेकर किया कमाल, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को कमाल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने 3 कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हार्दिक ने अहम मौके पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को सीमित स्कोर पर रोकने में बड़ी और अहम भूमिका निभाई। आइए हार्दिक के प्रदर्शन और वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
मैच में ऐसा रहा हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया की पारी में शुरुआती तीनों विकेट लेते हुए शानदार शुरुआत की। उन्होंने ट्रेविस हेड (33), कप्तान स्टीव स्मिथ (0) और मिचेल मार्श (47) को आउट कर अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान हार्दिक ने बीच-बीच में विकेट निकाले। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए भी तरसा दिया। उन्होंने मैच में 5.50 की बेहद किफायती स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में मात्र 44 रन खर्च किए।
ऐसा रहा है हार्दिक का वनडे करियर
2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले हार्दिक ने अब तक भारत की ओर से 74 मैच खेले हैं। उन्होंने 37.65 की गेंदबाजी औसत और 5.63 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट रहा है। 54 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 32.85 की औसत और 112.37 की स्ट्राइक रेट से 1,544 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 अर्धशतक भी जमाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन
31 साल के हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 से लेकर अब तक 12 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33.36 की गेंदबाजी औसत के साथ 11 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 3 विकेट रहा है। हार्दिक का वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद 92 रन का है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया है। उन्होंने 56 की बल्लेबाजी औसत के साथ 506 रन बनाए हैं।