Page Loader
दूसरा वनड़े: बारिश के चलते रुका मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का स्कोर 79/1 रन
बारिश के चलते रुका मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दूसरा वनड़े: बारिश के चलते रुका मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का स्कोर 79/1 रन

Sep 24, 2023
02:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा वनडे बारिश के कारण रोका दिया गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश शुरू होने से पहले तक 9.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 79 रन बनाए लिए हैं। शुभमन गिल 27 गेंदों पर 32 रन और श्रेयस अय्यर 20 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

प्रदर्शन

रुतुराज ने बनाए 8 रन

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जोश हेजलवुड ने उन्हें एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट कराया। रुतुराज ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 8 रन बनाए। पहले वनडे में उन्होंने 77 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली थी। भारत ने वह मुकाबला 5 विकेट से जीता था।

जानकारी

27 सितंबर को खेला जाएगा आखिरी वनडे

वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप देगी। विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी।

ट्विटर पोस्ट

बारिश के चलते रुका मुकाबला