
5वां टी-20: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पांचवें मुकाबले में रविवार को बेंगलुरु में आमने-सामने हो रही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त लेकर पहले ही आगे हैं। टीम की नजर अंतिम मुकाबला मैच जीतकर अपना प्रभाव दिखाने की होगी।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
खास जानकारी
स्टेडियम से जुड़ी खास जानकारी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला टी-20 मुकाबला 25 दिसंबर, 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर 8 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 2 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 5 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (202/6, खिलाफ इंग्लैंड, 2017) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (117, खिलाफ भारत, 2017) ने बनाया था।
पिच रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान काफी छोटा है जिससे यहां काफी रन बनते हैं।
विकेट पर टिकने के बाद यहां बल्लेबाजी आसान होती है और बड़े स्कोर बनते हैं। मैदान पर हल्की घास छोड़ी गई है।
स्पिन गेंदबाजों पिच से मदद मिलेगी और वही निर्णायक भी साबित हो सकते हैं। यहां ज्यादातर पहले गेंदबाजी करना फायदे का सौदा रहता है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन का है और दूसरी पारी का 123 रन का है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
बेंगलुरु में रविवार को बारिश के चलते मैच प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है। रविवार को दिन का तामपान 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20 डिग्री रहने की उम्मीद है।
आंकड़े
दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ टी-20 क्रिकेट में आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 30 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 मैच ही जीते हैं। इस बीच, 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 9 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में बाजी मारी है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार यादव टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। इसके लिए उन्हें केवल 20 रन और चाहिए।
युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 500 रन पूरे करने के लिए 10 रनों की दरकार है।
युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (32) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों की संख्या के मामले में शार्दुल ठाकुर (33) और पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा (34) को पीछे छोड़ सकते हैं।