चौथा टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को आमने-सामने हो रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वर्तमान सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 2-1 से आगे हैं और उसकी नजर चौथा मैच जीतकर सीरीज जीत पर होगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान और मुकेश कुमार। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
स्टेडियम से जुड़ी खास जानकारी
यह स्टेडियम साल 2008 में पूर्व रूप से बनकर तैयार हुआ था। यहां लगभग 60,000 लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी वीर नारायण सिंह के नाम पर किया गया है। इस मैदान पर एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 21 जनवरी, 2023 को भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। वह एक वनडे क्रिकेट मैच था जिसे भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
यह मैदान एक संतुलित और निष्पक्ष क्रिकेट स्थल के रूप में जाना जाता है। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से पर्याप्त सहायता प्रदान करती है। पिछले 3 मैचों में भले ही बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे हों, लेकिन बल्लेबाजों को रन बनाने में जोर आएगा। पिच पर घास छोड़ी गई है और ओस भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यहां पहली पारी के औसत स्कोर 146 रन और दूसरी पारी का 144 रन का है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (1 दिसंबर) को रायपुर में मैच से पहले बारिश हुई है। एक दिन पूर्व भी यहां कुछ बारिश हुई थी जिससे आउटफील्ड गीला हो गया था। हालांकि, मैच के दौरान बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है इसलिए मैच बाधित नहीं होगा। शुक्रवार को दिन का तामपान 30-31 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 19-20 डिग्री रहने की उम्मीद है। आर्द्रता का स्तर लगभग 83 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
टी-20 क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ भारत-ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अब तक 29 टी-20 क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार यादव टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। इसके लिए उन्हें केवल 21 रन और चाहिए। युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 500 रन पूरे करने के लिए 42 रनों की दरकार है। युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (31) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों की संख्या के मामले में शार्दुल ठाकुर (33) और पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा (34) को पीछे छोड़ सकते हैं।