दूसरा टी-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार रात तिरुवनंतपुरम में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी में खेला जाएगा। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ (58) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए।
भारत ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने रविवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस प्रारूप में भारत का ओवरऑल सबसे बड़ा स्कोर 260/5 (बनाम श्रीलंका, 2017) रन का है।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 58 के स्कोर तक आते-आते टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। मैथ्यू शॉर्ट (19), जोस इंग्लिस (2), ग्लेन मैक्सवेल (12), स्टीव स्मिथ (19) कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और जल्दी आउट हो गए। 5वें विकेट के लिए स्टोइनिस और टिम डेविड ने 38 गेंदों में 81 रन की साझेदारी निभाते हुए वापसी का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
यशस्वी ने टीम को दिलाई शानदार शुरुआत
यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी कौशल का एक बार फिर शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। उन्होंने 212.00 की तेजतर्रारर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर में यह यशस्वी का दूसरा अर्धशतक रहा। यशस्वी इस प्रारूप में अब तक एक शतक भी लगा चुके हैं।
यशस्वी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा
यशस्वी ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। यशस्वी भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (50 बनाम न्यूजीलैंड, 2020) और केएल राहुल (50 बनाम स्कॉटलैंड, 2021) के नाम दर्ज था। इस मामले में शिखर धवन (48 बनाम श्रीलंका, 2016) तीसरे नंबर पर हैं।
रुतुराज ने जमाया तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
भारत की ओर से इस पारी के दौरान तीसरा अर्धशतक रुतुराज के बल्ले से निकला। यह उनका इस प्रारूप में भारत के लिए तीसरा अर्धशतक रहा। रुतुराज ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट खेले। उन्होंने पारी में 134.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 58 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
ईशान ने जमाया छठा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज करते हुए अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की। उन्होंने 162.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में ही 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी जड़ते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली। यह ईशान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक है। पहले टी-20 में ईशान ने 39 गेंदों पर 58 रन बनाए थे।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारत ने इस मुकाबले के दौरान पावरप्ले में अपना संयुक्त रूप से तीसरा सबसे बढ़िया स्कोर (77/1) बनाया। इस प्रारूप में भारत का पावरप्ले में सबसे बढ़िया स्कोर स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (82/2, दुबई, 2021) के खिलाफ आया था। ईशान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। उन्होंने इस मामले में राहुल की बराबरी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर विकेटकीपर 3-3 बार 50 से ज्यादा के स्कोर बनाए हैं।