Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: मोहाली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट समेत जानिए मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 22 सितंबर को खेला जाना है (तस्वीर: X/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: मोहाली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट समेत जानिए मौसम का हाल

Sep 22, 2023
10:31 am

क्या है खबर?

साल 2023 का एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भिड़ने वाली है। अगले महीने विश्व कप से पहले ये दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज होगी। भारत ने पहले 2 मैचों के लिए अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी चोट से परेशान चल रहे हैं। आइए पहले वनडे की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

पिच

कैसी रहेगी मोहाली की पिच?

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में शुक्रवार (22 सितंबर) को पहला मुकाबला खेला जाएगा। यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है क्योंकि टीमें अक्सर यहां आसानी से 300 से अधिक का स्कोर बना लेते हैं। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। ओस भी इस मैदान पर एक अहम भूमिका निभा सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का चुनाव कर सकते हैं।

जानकारी

कैसा रहेगा मोहाली का मौसम?

22 सितंबर को मोहाली में गर्मी और उमस रहने वाली है। यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आर्द्रता का स्तर 71 प्रतिशत होगा। हालांकि, थोड़ी-थोड़ी बारिश होने की उम्मीद है। मैच में बारिश के कारण कोई असर पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

स्टेडियम

मोहाली स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर 

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 26 वनडे मैचों में से 15 में जीत हासिल की है, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 392 रन रहा है। इस मैदान पर साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां 359 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। भारत ने यहां 10 वनडे जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस स्थान पर 6 जीत मिली है।

रन

इन खिलाड़ियों ने किया है इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को यहां सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट झटके हैं। उनकी औसत 14.00 की रही है। रविंद्र जडेजा ने इस मैदान पर 4 वनडे खेले हैं और 27.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं और 22.57 की औसत और 5.54 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

भारतीय सरजमीं पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 11 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 6 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 5 सीरीज भारत ने अपने नाम की है। दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में शानदार भिड़ंत देखने को मिलती है।