
पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
पहले मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
यह मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं हैं।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को मौका नहीं मिला है। रुतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है। रविचंद्रन अश्विन भी पहले वनडे में खेलेंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जैम्पा।
पिच
कैसी है मोहाली की पिच?
आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है क्योंकि टीमें अक्सर यहां आसानी से 300 से अधिक का स्कोर बना लेते हैं।
तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। ओस भी इस मैदान पर एक अहम भूमिका निभा सकती है।
स्पिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
आंकड़े
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैचों में जीत दर्ज की है और भारत ने 54 मैच अपने नाम किए हैं। इस बीच 10 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल पाया है।
दोनों टीमो के बीच हुए पिछले 5 मैचों में से 3 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की है।
नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
शुभमन गिल अपने घरेलू मैदान पर खेलते नजर आएंगे।
पिछले 10 वनडे में उन्होंने 58.13 की औसत से 465 रन बनाए हैं। ईशान पिछले 9 वनडे मैचों में 54.5 की औसत से 327 रन बना चुके हैं।
मार्श ने पिछले 10 मुकाबलों में 44.11 की औसत से 397 रन बनाए हैं। शार्दूल ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं। सिराज के नाम पिछले 6 मैच में 12 विकेट है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मोहाली में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 392 रन रहा है। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां 359 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। भारत ने यहां 10 वनडे जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस स्थान पर 6 जीत मिली है।