
रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल देरी से पहुंचेंगे दक्षिण अफ्रीका, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम बहु प्रारूप सीरीज के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 10 दिसंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दक्षिण अफ्रीका की उड़ान भरने से चूक गए हैं।
हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी 10 दिसंबर से पहले भारतीय दल में शामिल हो सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था।
रिपोर्ट
दीपक चाहर भी देरी से भरेंगे उड़ान
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा यूरोप दौरे पर हैं और गिल लंदन में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों खिलाड़ी सीधे डरबन पहुंचेंगे।
दोनों ही खिलाड़ियों को डरबन के किंग्समीड में खेले जाने वाले पहले टी-20 में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी दक्षिण अफ्रीका के लिए देरी से उड़ान भरेंगे। पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच भी नहीं खेला था।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की टी-20 टीम
दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की टी-20 टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
प्रदर्शन
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरा टी-20 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में और तीसरा मैच 14 दिसंबर को न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। सभी टी-20 मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शुरू होंगे।
सीरीज का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप के जरिए भी मैच लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।