गाबा टेस्ट: भारत ने फॉलो-ऑन बचाने में हासिल की सफलता, ऐसा रहा चौथा दिन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 252/9 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में फॉलो-ऑन टालने में सफलता हासिल की। भारत से केएल राहुल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 77 रन का योगदान दिया। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रोहित की खराब फॉर्म जारी
कल के स्कोर (53/4) से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को चौथे दिन रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। बेहद खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली निराशाजनक सीरीज के बाद रोहित मौजूदा सीरीज में लय तलाश रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले एडिलेड टेस्ट में 3 और 6 रन के स्कोर किए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट शतक से चूके राहुल
कल के स्कोर (33) से आगे खेलने उतरे राहुल को चौथे दिन की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला। कमिंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे राहुल 139 गेंदों में 84 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट से चूक गए।
जडेजा ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
जडेजा ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस संघर्षपूर्ण पारी में 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 22वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन और नितीश रेड्डी (16) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।
कमिंस ने की घातक गेंदबाजी
कमिंस ने बारिश के खलल के बीच मैच के तीसरे दिन के दौरान ऋषभ पंत (9) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की थी। इसके बाद चौथे दिन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (10) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की घातक गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने रेड्डी और मोहम्मद सिराज के विकेट हासिल किए। उन्होंने लगातार भारतीय बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे।
बुमराह और आकाश ने टाला फॉलो-ऑन का खतरा
भारत ने 213 के स्कोर पर जडेजा के रूप में अपना नौवां विकेट खो दिया था। यहां से जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 10वें विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी की और टीम को फॉलो-ऑन के खतरे से बचाया। भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर फिलहाल 193 रन से पीछे है। कल मैच के आखिरी दिन का खेल होना है और क्रीज पर फिलहाल आकाश (27) और बुमराह (10) हैं।