भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे: शतक से चूके धवन, भारत ने बनाए 317 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन अपने 18वें वनडे शतक से केवल दो रन से चूक गए। धवन ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा (28) के साथ मिलकर 64 रन जोड़े थे और भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई। हालांकि, धवन की शानदार पारी की मदद से भारत ने 317/5 का स्कोर बनाया है। आइए जानें कैसी रही भारतीय पारी।
धवन ने खेली शानदार पारी
ओपनर धवन ने 39वें ओवर में आउट होने से पहले 106 गेंदों का सामना किया और 98 रनों की शानदार पारी खेली। धवन की पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे। धवन ने 68 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरु किए और अगली 38 गेंदों में उन्होंने 48 रन बनाए। बेन स्टोक्स की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
घर में लगातार तीसरे वनडे में धवन ने बनाया 50 से अधिक का स्कोर
वनडे क्रिकेट में यह छठा मौका है जब धवन नर्वस नाइंटीज का शिकार बने हैं। धवन द्वारा वनडे शतक बनाने का यह सबसे करीब आकर गंवाया गया मौका है। इससे पहले वह 97, 96, 95, 94 और 91 के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं। घर में लगातार तीसरे वनडे में धवन ने 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। घर में पिछले तीन वनडे में धवन ने 74, 96 और 98 का स्कोर बनाया है।
कोहली और धवन के बीच हुई 105 रनों की साझेदारी
विराट कोहली ने 60 गेंदों में 56 रनों की अच्छी पारी खेली और धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की अच्छी साझेदारी की। पिछली पांच अंतरराष्ट्रीय पारियों में यह कोहली द्वारा बनाया गया चौथा 50 से अधिक का स्कोर है।
क्रुणाल पंड्या और राहुल ने जमाया रंग
डेब्यू मुकाबला खेल रहे क्रुणाल पंड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। क्रुणाल ने केवल 26 गेंदों में अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया। उनके भाई हार्दिक ने भी अपना पहला वनडे अर्धशतक इंग्लैंड के ही खिलाफ लगाया था। क्रुणाल ने केएल राहुल (62*) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 गेंदों में 112 रनों की तेज और अहम साझेदारी की। राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 43 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली।
डेब्यू वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने क्रुणाल
क्रुणाल का 26 गेंदों में अर्धशतक वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। वह डेब्यू मुकाबले में सातवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले सातवें भारतीय बने हैं। क्रुणाल ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और अपनी पारी में सात चौके तथा दो छक्के लगाए। डेब्यू वनडे में वह भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।