भारत ने वनडे विश्व कप में जब भी जीता अपना पहला मैच, सेमीफाइनल में बनाई जगह
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से कर रही है। दोनों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रोचक भिड़ंत की उम्मीद है। दोनों ही पक्ष विजयी शुरुआत के लिए प्रतिबद्ध होंगे। विजयी शुरुआत भारत के लिए बड़ी बात रही है क्योंकि जब भी उन्होंने वनडे विश्व कप में पहला मैच जीता है तो वे सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। आइए रोचक आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
भारत के खेले अब तक 6 सेमीफाइनल मैच
भारतीय टीम ने अब तक 6 वनडे विश्व कप संस्करणों में अपना पहला मैच जीता है। उन सभी संस्करणों में टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। 1983 संस्करण में उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर की थी और इसी टीम को हराकर उन्होंने अपना पहला खिताब जीता था। 1996 संस्करण में भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा था। उस संस्करण में भारत ने अपने पहले मैच में केन्या को हराया था।
इस सदी में खेले 4 सेमीफाइनल
2003 संस्करण में भारत उपविजेता रहा था। तब टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को हराया था। भारत ने 2011 संस्करण में अपना दूसरा वनडे विश्व कप खिताब जीता था। तब उसने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। इसके बाद भारत ने वनडे विश्व कप के 2015 और 2019 संस्करणों के पहले मैचों में क्रमशः पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया। 2015 और 2019 के दोनों संस्करणों में ही भारत को सेमीफाइनल में शिकस्त मिली थी।
1987 में पहला मैच हारने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचा था भारत
1987 का आयोजन एकमात्र ऐसा संस्करण था जिसमें भारत अपना पहला मैच हारने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचा था। बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को करीबी संघर्ष में 1 रन से हरा दिया था। हालांकि, भारतीय टीम ने वापसी की और सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि, इस नॉक-आउट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हारकर टीम बाहर हो गई। यहां यह जानना भी आवश्यक है कि भारत उस संस्करण का सह-मेजबान था।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ वर्षों में वनडे में भारत पर हावी रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 149 में से 83 मैच जीते हैं और 56 हारे हैं। 10 मैच बेनतीजा भी रहे। भारत में खेले 70 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 33 जीते और 32 हारे हैं, जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे। वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 12 में से 8 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं।