तीसरा वनडे: पंत-हार्दिक का तेज अर्धशतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 330 का लक्ष्य
क्या है खबर?
पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे अंतिम वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 329 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। ओपनर शिखर धवन ने 56 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
शिखर के अलावा ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे अधिक 78 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही भारत की पारी।
रोहित-धवन
रोहित-धवन की जोड़ी ने हासिल की शानदार उपलब्धि
शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। वनडे क्रिकेट में धवन और रोहित ने जोड़ी के रूप में 5,023 रन पूरे कर लिए हैं। वे 5,000 या उससे अधिक रन जोड़ने वाली दुनिया की सातवीं जोड़ी बने हैं।
भारत के सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने सबसे अधिक 8,227 रन जोड़ी के रूप में जोड़े हैं।
विकेट
भारत ने काफी जल्दी गंवाए तीन विकेट
103 के स्कोर पर रोहित (37) के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा था। आदिल रशीद की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हुए थे। 14 रन बाद ही शिखर (67) भी रशीद की गेंद समझने में नाकाम रहे और रिटर्न कैच थमा बैठे।
121 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (7) भी क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। मोईन अली की गेंद पर हटकर शॉट लगाने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
हार्दिक और पंत
हार्दिक और पंत के बीच हुई तेज 99 रनों की साझेदारी
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 70 गेंदों में 99 रनों की तेज साझेदारी हुई जिससे भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की।
पंत ने 62 गेंदों में 78 और हार्दिक ने 44 गेदों में 64 रनों की तेज पारी खेली। दोनों ने अपनी-अपनी पारी में पांच-पांच चौके और चार-चार छक्के लगाए। हालांकि, 20 रनों के अंदर दोनों ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
पारी का अंत
ठाकुर और क्रुणाल ने की 49 रनों की साझेदारी
शार्दुल ठाकुर और क्रुणाल पंड्या ने सातवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। ठाकुर ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था।
दूसरी ओर क्रुणाल ने 34 गेंदों में 25 रन बनाए। भारत ने अपने अंतिम चार विकेट केवल आठ रन बनाकर गंवा दिए। आखिरी तीन विकेट तो केवल एक रन जोड़कर आउट हुए।
रिकॉर्ड्स
भारतीय पारी में बने ये रिकॉर्ड्स
मोईन अली ने टेस्ट सीरीज के बाद आज भी कोहली को क्लीन बोल्ड किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली को दो बार क्लीन बोल्ड करने वाले मोईन पहले स्पिनर बन गए हैं।
धवन और रोहित की जोड़ी ने 17वीं बार वनडे में शतकीय साझेदारी की है और वनडे में दूसरी सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी (16) को पीछे छोड़ा है।