
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: सचिन-युवराज की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
क्या है खबर?
रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 56 रनों से हरा दिया है। यह टूर्नामेंट में इंडिया की दूसरी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने सचिन तेंदुलकर (60) की बदौलत 204/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 148/7 रन ही बना सकी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
सचिन तेंदुलकर
सचिन ने दिलाई पुराने दिनों की याद
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 16 के स्कोर पर ही वीरेन्द्र सहवाग का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने एक छोर संभालकर खेलना जारी रखा।
सचिन ने 37 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहे। उन्होंने बद्रीनाथ (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। तेंदुलकर ने स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव और रिवर्स स्वीप खेलकर पुराने दिनों की याद दिला दी।
युवराज सिंह
युवराज ने खेली आतिशी पारी
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और छक्कों की बारिश कर दी। युवराज ने केवल 22 गेंदों में नाबाद 52 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल रहे।
उन्होंने तेज गेंदबाज जैंडर डे ब्रूयन द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर 2007 टी-20 विश्व कप की यादें ताजा कर दी थी।
दक्षिण अफ्रीका
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दक्षिण अफ्रीकी पारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की। एंड्रयू पुटिक (41) और मोर्ने वान विक (48) ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर्स में 87 रनों की साझेदारी की।
हालांकि, इन दो खिलाड़ियों के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 148 रन ही बना सकी।
भारत के लिए युसुफ पठान ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स
युवराज ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। केविन पीटरसन ने इंडिया के ही खिलाफ टूर्नामेंट में सबसे तेज 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
इंडिया इस टूर्नामेंट में 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ 188/7 का स्कोर बनाया था।