Page Loader
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: सहवाग की धुंआधार पारी की बदौलत इंडिया ने बांग्लादेश को हराया

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: सहवाग की धुंआधार पारी की बदौलत इंडिया ने बांग्लादेश को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Mar 06, 2021
11:49 am

क्या है खबर?

शुक्रवार की रात रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया है। इंडिया लेजेंड्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश लेजेंड्स की पूरी टीम 109 रनों का स्कोर ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने 10.1 ओवर्स में ही मैच जीत लिया।

शुरुआत

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेश

नजीमुद्दीन (49) और जावेद ओमर (12) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, ओमर के आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी तेजी से लड़खड़ा गई। युवराज सिंह ने नजीमुद्दीन को क्लीन बोल्ड करके उन्हें अर्धशतक बनाने से रोका। 17वें ओवर तक टीम ने 91 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। कप्तान मोहम्मद रफीक केवल एक ही रन बना सके।

युवराज और ओझा

युवराज और प्रज्ञान ओझा ने की धारदार गेंदबाजी

युवराज सिंह ने गेंद से काफी अच्छा योगदान दिया और तीन ओवर्स में केवल 15 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। युवराज ने एक रन आउट भी किया था। उनके अलावा प्रज्ञान ओझा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर्स में केवल 12 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए। युसुफ पठान और मनप्रीत गोनी को भी एक-एक विकेट मिला। पठान ने केवल एक ही ओवर की गेंदबाजी की थी।

सहवाग

सहवाग ने 20 गेंदों में लगाया धुंआधार अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी। सहवाग ने पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर अपने अंदाज में पारी की शुरुआत की। पहले ओवर में ही सहवाग ने तीन चौके और एक छक्के की बदौलत कुल 19 रन जड़ दिए थे। सहवाग ने केवल 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।

अंत

छक्के के साथ सहवाग ने किया मैच का अंत

सहवाग ने 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 80 रन बना डाले और बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब कुटाई की। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौकों के अलावा पांच बड़े छक्के भी लगाए। दूसरे छोर पर कप्तान सचिन ने सहवाग का बखूबी साथ निभाया और 26 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। सचिन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए और सहवाग के साथ भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई। छक्के के साथ सहवाग ने मैच का अंत किया था।