ऑस्ट्रेलिया की पिचों से भारत अब नहीं डरता, जानिए इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऐसा क्यों कहा
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड, ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और इस समय साउथ ऑस्ट्रेलिया के कोच रेयान हैरिस ने बड़ा बयान दिया है।
उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया की पिच, गति और बाउंस से नहीं डरती है।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली 2 सीरीज में जीत दर्ज की है। पर्थ में पहला मुकाबला भी उसने अपने नाम किया।
बयान
हैरिस ने क्या कहा?
हैरिस ने इंडियन एक्सप्रेस से भारतीय टीम को लेकर कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम अच्छा कर रही है। यहां वेस्टइंडीज ने पिछले साल सीरीज ड्रॉ की थी, लेकिन हमने भारत को छोड़कर कोई भी सीरीज नहीं हारी है। भारत ने जीतने का तरीका खोज लिया है। उन्हें पिचों से डर नहीं लगता। उन्हें गति से डर नहीं लगता। उन्हें उछाल से डर नहीं लगता। जाहिर है कि उन्होंने बहुत सारा होमवर्क किया है।"
गुटबाजी
ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई गुटबाजी नहीं
हैरिस ने आगे कहा, "टीम में कोई गुटबाजी नहीं है। सब बकवास है। मैंने सुनील गावस्कर को यह कहते सुना, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होता। मुझे पता है कि भारत में ऐसा होता है। मीडिया ने इस पर खूब चर्चा की है। इसका कारण पर्थ में हार है।"
बता दें, हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 113 विकेट अपने नाम किए हैं।