Page Loader
भारत बनाम हांगकांग: कोहली और सूर्यकुमार के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने दिया 193 का लक्ष्य
रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 3,500 रन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम हांगकांग: कोहली और सूर्यकुमार के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने दिया 193 का लक्ष्य

Aug 31, 2022
09:17 pm

क्या है खबर?

हांगकांग के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए हैं। भारत की ओर से विराट कोहली (59*) और सूर्यकुमार यादव (68*) ने अच्छी पारियां खेली हैं। दूसरी तरफ हांगकांग से मोहम्मद गजनफारी और आयुष शुक्ला ने एक-एक विकेट अपने नाम किए हैं। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

भारत ने पॉवरप्ले में गंवाया रोहित का विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की। एक तरफ से केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की जबकि दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक अंदाज में नजर आए। अच्छी लय में दिख रहे रोहित 21 रन बनाकर 38 के स्कोर पर आउट हो गए। उनका विकेट आयुष शुक्ला ने लिया। भारत ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए।

उपलब्धि

रोहित ने बतौर ओपनर 12,000 रन पूरे किए

पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने 13 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 3,500 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा रोहित ने ओपनर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 12,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

राहुल

राहुल ने की धीमी बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ दुर्भाग्यवश ढंग से आउट होने वाले केएल राहुल आज भी कुछ खास लय में नजर नहीं आए। राहुल ने टिककर बल्लेबाजी की और कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। हालांकि, वह टिकने के बावजूद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने 39 गेंदों में 36 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए।

साझेदारी

कोहली और सूर्यकुमार ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

राहुल 94 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। आखिरी ओवरों में कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रिय करियर का 31वां अर्धशतक लगाया। दूसरी तरफ सूर्या ने चारों दिशाओं में शानदार शॉट लगाकर भारत की रन गति को बढ़ाया और 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्या ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।