धर्मशाला के मैदान पर भारत ने खेला है इकलौता टेस्ट, जानिए क्या रहा था परिणाम
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा। ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैदान लगभग 7 साल बाद किसी टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है। इस मैदान पर इकलौता टेस्ट 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। आइए उस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस तरह से भारत ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक (111) की मदद से 300 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 332 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। भारत से पहली पारी में केएल राहुल (60), चेतेश्वर पुजारा (57) और रविंद्र जडेजा (63) ने अर्धशतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में महज 137 रन पर ही सिमट गई। जीत के लिए मिले 106 रन के लक्ष्य को भारत ने राहुल के अर्धशतक (51*) की बदौलत हासिल किया था।
स्मिथ ने पहली पारी में लगाया था शतक
स्मिथ ने 150 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। ये भारत के खिलाफ उनका सातवां टेस्ट शतक था। वह 173 गेंदों पर 111 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके भी लगाए थे। इस बीच स्मिथ ने वार्नर (56) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की थी। वह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच देकर आउट हो गए थे।
डेब्यू करने वाले कुलदीप ने किया था प्रभावित
मैच में भारत से कुलदीप यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस चाइनामैन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्होंने 23 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 68 रन दिए थे। कुलदीप के टेस्ट करियर का पहला शिकार मैट रेनशॉ (1) बने थे। इसके बाद उन्होंने वार्नर (56), शॉन मार्श (4) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (8) के विकेट चटकाए। वह दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे। उन्होंने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की थी।
राहुल ने दोनों पारियों में लगाए थे अर्धशतक
भारत की जीत में राहुल ने अपने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी पहली पारी में 124 गेंदों पर 60 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्हें पैट कमिंस ने वार्नर के हाथों कैच आउट कराया था। अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 76 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें 9 चौके लगाए थे। दूसरी पारी में विपक्षी गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले सके थे।
जडेजा ने किया था जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन
जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान 95 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए थे। वह भारत से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गेंदबाजी में उन्होंने पहली पारी में 1 विकेट (1/57) और दूसरी पारी में 3 विकेट (3/24) लिए थे। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था।