Page Loader
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ICC टूर्नामेंट के इन नॉकआउट मैचों में दी है शिकस्त
वनडे विश्व कप 2011 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी शिकस्त (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ICC टूर्नामेंट के इन नॉकआउट मैचों में दी है शिकस्त

Mar 03, 2025
05:51 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 4 मार्च को होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दुबई में होने वाले अगले मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी। अब तक ICC नॉकऑउट मैचों (सभी प्रारूपों) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 बार हराया है। इस बीच भारत की ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नॉकऑउट जीतों के बारे में जानते हैं।

#1 

चैंपियंस ट्रॉफी 1998 

चैंपियंस ट्रॉफी 1998 के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया था। ढाका में खेले गए उस मैच में भारत ने सचिन तेंदुलकर के शतक (141) की मदद से 307/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में कंगारू टीम 48.1 ओवर में 263 रन पर ही सिमट गई थी। बल्ले से कमाल करने वाले तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने 9.1 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

#2 

चैंपियंस ट्रॉफी 2000

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से शिकस्त दी थी। नैरोबी में हुए मैच में भारतीय टीम ने 265/9 का स्कोर बनाया था। भारत से युवराज सिंह ने 80 गेंदों पर 84 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 245 रन पर आउट हुई थी। भारत से वेंकटेश, जहीर खान और अजित अगरकर ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

#3 

टी-20 विश्व कप 2007

साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप का खिताब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। उस संस्करण के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को पार किया था। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 188/5 का स्कोर बनाया था। भारत से युवराज ने 30 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 173/7 का स्कोर ही बना सकी थी।

#4 

वनडे विश्व कप 2011

भारत ने वनडे विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। अहमदाबाद में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर के बाद 260/6 का स्कोर बनाया था। कंगारू टीम से 118 गेंदो पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम ने युवराज (57), गौतम गंभीर (50) और सचिन तेंदुलकर (53) की मदद से लक्ष्य हासिल किया था।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने ICC नॉकआउट मैचों में भारत को 4 बार दी है मात

ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत को ICC नॉकआउट मैचों में (सभी प्रारूप में) 4 बार हराया है। आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।