Page Loader
अश्विन समेत इन भारतीय गेंदबाजों ने विदेश में टेस्ट की दोनों पारी में लिए 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

अश्विन समेत इन भारतीय गेंदबाजों ने विदेश में टेस्ट की दोनों पारी में लिए 5 विकेट

Jul 15, 2023
11:59 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। विदेशी जमीं पर टेस्ट की दोनों पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन 5वें भारतीय गेंदबाज हैं। सबसे पहले साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बिशन सिंह बेदी यह कारनामा किया था।

आंकड़े

इरफान पठान ने दो बार किया यह कारनामा

साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की प्रत्येक पारी में भागवत चन्द्रशेखर ने 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। साल 1996 में दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ डरबन टेस्ट की प्रत्येक पारी में वेंकटेश प्रसाद ने 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। साथ ही साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में और साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टेस्ट में इरफान पठान ने प्रत्येक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे।