वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले टेस्ट में भारत की रिकॉर्ड जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 318 रनों से हरा दिया है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 297 रन बनाए थे जिसके जवाब में विंडीज टीम 222 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में अजिंक्या रहाणे (102) और हनुमा विहारी (93) की बदौलत भारत ने 343 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह (8-3-7-5) की बदौलत भारत मे विंडीज को 100 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
विदेशी धरती पर भारत ने दर्ज की रनों के अंतर के मामले में सबसे बड़ी जीत
318 रनों की यह जीत भारत की विदेशी धरती पर रनों के अंतर के मामले में सबसे बड़ी जीत हो गई है। इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका को उसी के घर में 304 रनों से हराया था तो वहीं 1986 में भारत ने इंग्लैंड को भी उसकी सरजमीं पर बड़ी हार दी थी। भारत ने इंग्लैंड को लीड्स में 279 रनों से हराया था।
विदेश में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बने कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ते ही रहते हैं। इस बार कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है और विदेश में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। 26 टेस्ट में यह कोहली की 12वीं जीत थी और उन्होंने 28 टेस्ट में 11 जीत हासिल करने वाले गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एमएस धोनी के अंडर भारत ने 30 विदेशी टेस्ट मैचों में मात्र 6 जीत हासिल की थी।
रहाणे ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्या रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नौवां शतक लगाया और कपिल देव (8) को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (20) के नाम दर्ज है। चौथी बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में रहाणे ने 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं और इनमें से 3 बार वह विदेेश में खेल रहे थे।
रहाणे-कोहली ने तोड़ा सचिन-गांगुली का रिकॉर्ड
भारत की दूसरी पारी में अजिंक्या रहाणे और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की थी। टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार रहाणे और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की और उन्होंने सचिन तेंदुलकर तथा सौरव गांगुली (7) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट में भारत के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे ज़्यादा बार 100 रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए हैं।