भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरा वनडे जीतकर भारत ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पुणे में खेले गए आखिरी वनडे में भारत ने इंग्लैंड को सात रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऋषभ पंत (78) की बदौलत 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लिश टीम की पारी शुरु में ही लड़खड़ाई और सैम कर्रन (95*) की पारी के बावजूद उन्हें हार मिली।
जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की थी। धवन (67) ने शानदार बल्लेबाजी, लेकिन फिर भारत ने तीन विकेट लगातार गंवा दिए।
हार्दिक (64) और पंत (78) ने 99 रनों की साझेदारी करके टीम को 300 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 200/7 था और सैम कर्रन (95*) भी उन्हें जीत नहीं दिला सके।
जानकारी
200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
विराट कोहली का कप्तान के रूप में यह 200वां मैच था। वह 200 मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय और कुल आठवें कप्तान बने हैं। सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी (332) के नाम है।
साझेदारी रिकॉर्ड
5,000 वनडे रन पूरे करने वाली सातवीं जोड़ी बने रोहित-धवन
शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। वनडे क्रिकेट में धवन और रोहित ने जोड़ी के रूप में 5,023 रन पूरे कर लिए हैं। वे 5,000 या उससे अधिक रन जोड़ने वाली दुनिया की सातवीं जोड़ी बने हैं।
भारत के सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने सबसे अधिक 8,227 रन जोड़ी के रूप में जोड़े हैं।
क्या आप जानते हैं?
भारत में इंग्लैंड ने गंवाई लगातार छठी वनडे सीरीज
भारत ने अपने घर में इंग्लैंड को लगातार छठी बार वनडे सीरीज में हराया है। 2005/06 से अब तक इंग्लैंड ने भारत में लगातार छह वनडे सीरीज गंवाई है। 1984/85 में इंग्लैंड ने भारत में अपनी इकलौती वनडे सीरीज जीती थी।
इंग्लिश गेंदबाज
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया यह कारनामा
इंग्लैंड के सात अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए और 46 सालों बाद यह पहला मौका है जब भारत के खिलाफ एक वनडे में सात अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट हासिल किया है। इससे पहले 1975/76 में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने यह कारनामा किया था।
68 रनों पर अपने तीन विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने फरवरी 2015 के बाद पहली बार वनडे मैच में 70 रनों से पहले अपने तीन विकेट गंवाए हैं।
सैम कर्रन
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने कर्रन
सैम कर्रन ने 83 गेंदों में नाबाद 95 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कर्रन की पारी की बदौलत ही मुकाबला अंतिम ओवर तक गया था।
वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उनके हमवतन क्रिस वोक्स ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
मोईन अली ने टेस्ट सीरीज के बाद आज भी कोहली को क्लीन बोल्ड किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली को दो बार क्लीन बोल्ड करने वाले मोईन पहले स्पिनर बन गए हैं।
धवन और रोहित की जोड़ी ने 17वीं बार वनडे में शतकीय साझेदारी की है और वनडे में दूसरी सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी (16) को पीछे छोड़ा है।