भारत बनाम बांग्लादेश वॉर्म-अप मैच: राहुल और धोनी ने जड़े शतक, भारत ने बांग्लादेश को हराया
विश्व कप 2019 से पहले दूसरे वार्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 95 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल (108) और एमएस धोनी (113) की बदौलत 359 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 49 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। लिटन दास (74) और मुशफिकर रहीम (90) ने काफी कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
एक बार फिर फ्लॉप हुए भारतीय ओपनर्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मुकाबले में शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों फ्लॉप रहे थे और आज बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर सबकी निगाहें उन पर ही थीं। शिखर धवन नौ गेंदों में एक रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने और भारत ने मात्र पांच रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा थोड़े अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वह भी 19 रन बनाकर रुबेल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
केेएल राहुल ने पक्की की नंबर-4 पर अपनी जगह!
भारतीय टीम के लिए नंबर-4 पोजीशन पर कौन खेलेगा इस बात को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है और पिछले वार्म-अप मुकाबले में केएल राहुल को चौथे नंबर पर उतारा गया था, लेकिन वह केवल छह रन ही बना सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने 99 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली और 12 चौके तथा चार छक्के लगाए। राहुल ने इस पारी के साथ ही नंबर-4 पर अपनी जगह लगभग फिक्स ही कर ली है।
रंग में आए 'फिनिशर' धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने IPL में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन पहले वार्म-अप मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में धोनी ने अपने फिनिशर मोड को ऑन किया और पहले पारी को आगे बढ़ाया फिर अंत में धुंआधार बल्लेबाजी की। धोनी ने 78 गेंदों में आठ चौके और सात छक्कों की बदौलत 113 रनों की धुंआधार पारी खेली।
रहीम और लिटन ने खेली जुझारू पारियां
अच्छी शुरुआत के बाद बांग्लादेश ने 49 रनों पर लगातार दो विकेट गंवा दिए और ऐसे में उन्हें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। लिटन दास और मुशफिकर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। लिटन ने 90 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली तो वहीं रहीम ने 94 गेंदों में 90 रन बनाए। अपनी पारी में लिटन ने 10 चौके लगाए तो वहीं रहीम ने आठ चौके और दो छक्के लगाए।