
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराते हुए भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन (96) और केएल राहुल (80) की बदौलत 340/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में स्टीव स्मिथ (98) की दमदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 304 रन ही बना सकी।
जानें मुकाबले में बनने वाले रिकॉर्ड्स।
विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 76 गेंदों मेें 78 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली (86 पारी) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे तेज 4,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सचिन ने सबसे तेज 83 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4,000 रन बनाए हैं।
जानकारी
सबसे तेज 7,000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बने रोहित
दूसरे वनडे में 42 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर अपने 7,000 रन भी पूरे किए। 137 पारी में रोहित सबसे तेज 7,000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव बने तीसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय
कुलदीप यादव ने मुकाबले में दो विकेट लेकर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए और तीसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।
इसके साथ ही वह सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने हैं।
यदि केवल स्पिनर्स की बात करें तो कुलदीप संयुक्त रूप से विश्व के तीसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
जानकारी
राहुल ने पूरे किए 1,000 वनडे रन
52 गेंदों में 80 रनों की धुंआधार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने वनडे में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने 27 पारियों में यह कारनामा किया है और तीसरे सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
आंकड़े
बिना किसी बल्लेबाज के शतक लगाए भारत ने बनाया अपना चौथा सर्वोच्च स्कोर
भारत ने आज के मुकाबले में 340 रन बनाए, लेकिन उनके लिए किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया।
बिना किसी बल्लेबाज के शतक लगाए यह भारत का वनडे में चौथा सर्वोच्च स्कोर है।
2005 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में भारत ने छह विकेट गंवाकर 350 का स्कोर खड़ा किया था और उस मुकाबले में भी उनके किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था।
जानकारी
स्टार्क ने फेंका अपना दूसरा सबसे महंगा स्पेल
मिचेल स्टार्क ने आज अपने 10 ओवरों में 78 रन खर्च किए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 79 रन खर्च करने के बाद यह स्टार्क का दूसरा सबसे महंगा वनडे स्पेल रहा।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए ओपनर्स शिखर धवन (98) और रोहित शर्मा (42) ने शानदार शुरुआत की।
फिर विराट कोहली (78) और केएल राहुल (80) ने उन्हें 340 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
एडम जैंपा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (98) ने काफी संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की।
शमी ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए।