Page Loader
भारत समेत 17 देशों ने अगले चक्र के ICC इवेंट्स की मेजबानी के लिए भेजा प्रस्ताव
अगले FTP के अंतर्गत ICC के आठ वैश्विक टूर्नामेंट होने हैं

भारत समेत 17 देशों ने अगले चक्र के ICC इवेंट्स की मेजबानी के लिए भेजा प्रस्ताव

Jul 05, 2021
07:00 pm

क्या है खबर?

अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अंतर्गत ICC के आठ वैश्विक टूर्नामेंट (वनडे और टी-20 प्रारूप में) आयोजित होने हैं, जिसकी मेजबानी के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लंड समेत कुल 17 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। ICC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन ग्लोबल इवेंट्स की मेजबानी के लिए इच्छुक देशों में छह सहयोगी राष्ट्र भी शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

जानकारी

इन 17 देशों ने पेश किए मेजबानी के लिए प्रस्ताव

पहले चरण में ICC को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे से प्रारंभिक प्रस्ताव मिले हैं। वहीं मलेशिया, नामीबिया, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका के रूप में छह सहयोगी राष्ट्रों ने भी आयोजन को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसमें देशों के पास अकेले और संयुक्त रूप से मेजबानी का प्रस्ताव पेश करने का विकल्प शामिल था।

बयान

हम इवेंट्स की मेजबानी के लिए सदस्यों की प्रतिक्रिया से खुश हैं- एलार्डिस

ICC के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने मेजबानी को लेकर मिली प्रतिक्रिया पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "हम 2023 के बाद ICC इवेंट्स की मेजबानी (पुरुषों के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में) के लिए मिले अपने सदस्यों की प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह प्रक्रिया हमें मेजबानों की अपनी सीमा का विस्तार करने और दुनिया भर में क्रिकेट में रुचि बढ़ाने का अवसर देती है और खेल को अधिक प्रशंसकों तक पहुंचाती है।"

ICC इवेंट्स

अगले चक्र में होने हैं ICC के ये आठ इवेंट्स

बीते महीने ICC ने अगले चक्र में के लिए विस्तृत योजनाएँ रखीं जहाँ आठ वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। बता दें अगले चक्र के दौरान 2024, 2026, 2028 और 2030 में चार टी-20 विश्व कप होने हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में निर्धारित किया गया है। 50 ओवर के विश्व कप में 14 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी जबकि टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

WTC फाइनल

चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का फैसला अलग से होगा

अगले चक्र में टूर्नामेंटों की संख्या बढ़ाने के बाद ICC ने 2023 के बाद होने वाले पुरुषों की लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के लिए मेजबानों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ICC ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी, ICC महिला और अंडर-19 इवेंट को नए चक्र में एक अलग प्रक्रिया के तहत निर्धारित किया जाएगा, जो इस साल के अंत में शुरू होगी।