Page Loader
AFC एशियन कप 2019: भारत बनाम बहरीन, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और टीवी इंफो

AFC एशियन कप 2019: भारत बनाम बहरीन, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Jan 14, 2019
11:29 am

क्या है खबर?

भारतीय फुटबॉल टीम और उनके फैंस के लिए आज का दिन काफी बड़ा है। आज भारत को बहरीन के खिलाफ एशियन कप का मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन करके भारतीय टीम एशियन कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंच सकती है। ग्रुप A में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है और उनके लिए यह मुकाबला काफी अहम है। बहरीन एक ड्रॉ और एक हार के साथ अंतिम स्थान पर है। जाने मैच की अहम जानकारियां।

भारतीय फुटबॉल टीम

शानदार रहा है भारतीय टीम का सफर

सात सालों बाद एशियन कप में खेल रही भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अपने पहले मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 4-1 से हराया था और पूरे मुकाबले के दौरान भारत ने थाईलैंड को बैकफुट पर रखा था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को भले ही UAE के खिलाफ 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन भारतीय टीम ने मेज़बान टीम से बेहतर फुटबॉल खेली थी। फिनिशिंग बेहतरीन होती तो भारत आराम से यह मुकाबला जीत लेता।

भारत बनाम बहरीन

नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए चाहिए जीत

भारत यदि बहरीन के खिलाफ जीत हासिल करता है तो वह नॉकआउट राउंड मेें जगह बना लेगा। यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को ड्रॉ भी करा लेती है तो उसके नॉकआउट राउंड में जाने की उम्मीद है। हालांकि, भारत को थाईलैंड पर भी नजर रखनी होगी क्योंकि यदि भारतीय टीम ड्रॉ खेलती है तो उन्हें थाईलैंड के भी ड्रॉ खेलने की दुआ करनी होगी। हारने की स्थिति में दुआ करनी होगी कि थाईलैंड भी अपना मुकाबला हार जाए।

बयान

बहरीन के खिलाफ मुकाबला होगा कठिन- कोंस्टेनटाइन

भारतीय कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बहरीन अच्छी टीम है और वे हमें कड़ी टक्कर देंगे। हालांकि हमने पिछले दो मुकाबलों में बेहतरीन खेला है और हमारे खिलाड़ी मोटीवेट हैं। वे हम पर अटैक करने की कोशिश करेंगे लेकिन हम तैयार हैं।"

बदला

भारत लेना चाहेगा बदला

सात साल पहले 14 जनवरी, 2011 को भी एशियन कप में भारत का मुकाबला बहरीन से हुआ था। उस मुकाबले को बहरीन ने 5-2 से जीता था। एक बार फिर 14 जनवरी को ही दोनों टीमें उसी प्रतियोगिता में आमने-सामने होंगी। इस बार भारत सात साल पहले मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगा। भारतीय इस मुकाबले को जीतकर नॉकआउट राउंड में पहुंचना चाहेगी। कुल मिलाकर मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

टीवी इंफो

संभावित एकादश और टीवी इंफो

भारत: गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस, अनस इडाथोडिका, प्रीतम कोटाल, प्रोनय हलदर, अनिरुद्ध थापा, होलीचरन नार्जरी, उदांता सिंह, आशिके कुरुनियन, सुनील छेत्री। बहरीन: साएद अलावी, अल हयाम, अहमद अली जुमा, अल शमशन, साएद सईद, अल असवाद, अल सफी, मदान, राशिद, मोहम्मद मरहून, अल रोमाइही। मैच आज रात को भारतीय समयानुसार 09:30 बजे से शुरु होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मुकाबले को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।