Page Loader
दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

लेखन Neeraj Pandey
Jul 07, 2019
03:36 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत के साथ अपना विश्व कप सफर समाप्त किया। इसके साथ ही अफ्रीका के दो दिग्गज खिलाड़ियों जेपी डुमिनी और इमरान ताहिर के वनडे करियर का भी समापन हो गया। मुकाबले से पहले ही ताहिर और डुमिनी ने घोषणा कर दी थी कि यह उनके करियर का आखिरी वनडे मुकाबला होगा। दोनों खिलाड़ियों को अफ्रीका ने जीत के साथ विदाई दी है।

टिप्पणी

इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना मेरा सपना था- ताहिर

ताहिर ने मैच के बाद कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने हमेशा से उनका सपना था और इस सफर में उनकी जिसने भी मदद की उन सभी को धन्यवाद। लेग स्पिनर ने आगे कहा, "उन्होंने मेरे विदेशी होने के बावजूद मुझे स्वीकार किया था। यह मेरे जीवन का काफी बड़ा लम्हा है। मैं ज़्यादा से ज़्यादा समय तक क्रिकेट खेलना चाहता था और अब इससे विदा लेने का सही समय आ गया है।"

करियर

अफ्रीका के लिए ताहिर का करियर

ताहिर ने 2011 में अफ्रीका के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था और कुल 107 वनडे मुकाबले खेले। 107 वनडे में ताहिर ने 24.84 की औसत के साथ 173 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा ताहिर ने अफ्रीका के लिए खेले 20 टेस्ट मैचों में 57 विकेट हासिल किए थे। ताहिर के नाम अफ्रीका के लिए 38 टी-20 मैचों में 63 विकेट दर्ज हैं। 2015 मेें ताहिर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था।

जेपी डुमिनी

लगभग 15 साल चला डुमिनी का वनडे करियर

जेपी डुमिनी ने 2004 में अफ्रीका के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। डुमिनी बाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज थे। 199 वनडे मैच खेलने वाले डुमिनी ने 36.81 की औसत के साथ 5,117 रन बनाए थे जिसमें 27 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। डुमिनी ने वनडे में 69 विकेट भी हासिल किए थे। 81 टी-20 मैचों में डुमिनी ने 38.68 की औसत के साथ 1,934 रन बनाए थे।