सचिन तेंदुलकर के नाम, फोटो और आवाज का अवैध इस्तेमाल, FIR दर्ज
क्या है खबर?
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर संन्यास के बाद भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी हर एक बात प्रशंसकों के लिए काफी अहम होती है।
इसको देखते हुए कुछ लोगों ने अपने औषधीय उत्पादों सहित अन्य चीजों की बिक्री के लिए सचिन के नाम, फोटो और उनकी आवाज का बिना अनुमति के इस्तेमाल शुरू कर दिया।
अब सचिन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सचिन की फोटो और उनकी नकली आवाज इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसमें काफी ज्यादा अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा उनके नाम से बनी एक फर्जी वेबसाइट पर उनके द्वारा कई औषधीय उत्पादों का समर्थन करने का भी दावा किया गया है। इससे लोग काफी भ्रमित हो रहे हैं।
इसको देखते हुए सचिन को अब मजबूरन मुंबई पुलिस की मदद लेनी पड़ी है।
शिकायत
सचिन ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में सचिन की ओर से क्राइम ब्रांच के पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस थाने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 426, 465 और 500 के तहत FIR दर्ज कराई गई है।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सचिन के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। जिसका नाम 'सचिनहेल्थ डॉट इन' है और इसमें उनकी तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार किया जा रहा था।
बयान
पुलिस ने क्या दिया बयान?
इस मामले में साइबर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सचिन की तस्वीर और नकली आवाज का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार किया जा रहा था। इससे उनकी छवि खराब हो रही थी। इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पहले उन विज्ञापनों की जांच कर रही है और उसके बाद वेबसाइट बनाने वालों और विज्ञापन प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बयान
SRTSM की ओर से भी जारी किया गया बयान
इस संबंध में SRT स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट (SRTSM) द्वारा भी लिखित बयान जारी किया गया है।
इसमें लिखा है, 'हमने देखा है कि सचिन की विशेषताओं को उन उत्पादों को बेचने के लिए गलत तरीके से इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है, जिनसे वे जुड़े नहीं है। ऐसा भोले-भाले नागरिकों को अनाधिकृत उत्पदों को खरीदने के लिए गुमराह करने के इरादे से किया जा रहा है। इस संबंध में हमने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराकर मामले को उजागर किया है।'
जानकारी
सचिन ने बताई थी एकसाथ काम करने की जरूरत
इससे पहले शुक्रवार को सचिन ने ट्वीट किया था, 'जैसे-जैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी बढ़ती है, वह और अधिक लोगों को सशक्त बना रही है। हमें एक समाज के रूप में एकसाथ काम करने की जरूरत है, ताकि लोगों तक सही सूचना और जानकारी पहुंचाई जा सके।'
अहमीयत
क्यों अहम है यह मामला?
सचिन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 664 मैच खेले हैं जिनमें 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं और क्रिकेटप्रेमियों के दिल में बसे हुए हैं। वह भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके नाम, फोटो और आवाज का गलत इस्तेमाल ठीक नहीं है। उन्होंने मामले में FIR दर्ज कराकर सही किया है।